Search
Close this search box.

घड़ी की दुकान में बेंच रहे थे चूरन, बिना लाइसेंस के चलते मिले दो क्लिनिक को नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़

आजमगढ़ जिले में लगातार बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर और अवैध क्लिनिक से दवाई दिए जाने की शिकायतें मिल रही है। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिले के उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलेख कुमार ने जिले के सीएमओ के निर्देश पर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत डॉ अशोक कुमार मिश्रा आयुष चिकित्सक के रूप में क्लीनिक में मरीज देखते हुए मिले। डॉ अशोक कुमार पूर्व में अपना पंजीकरण कर आए थे पर विगत कई वर्षों से पंजीकरण भी नहीं कराया गया। जिसकी वैधता भी वर्तमान में नहीं है। इस मामले को लेकर अशोक कुमार को नोटिस जारी किया गया है। और तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

घड़ी की दुकान के अंदर चल रही थी क्लीनिक

जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने महाराजगंज ब्लॉक के डॉक्टर शहजाद जो की घड़ी की दुकान के अंदर बिना किसी योग्यता के चूर्ण बेचने का कार्य कर रहे थे। इस संदर्भ में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर शाहजहां से बीमारियों में उपचार के लिए प्रयोग होने वाले इस चूर्ण के कंटेंट के बारे में जानकारी ली तब वनस्पतियों का नाम भी नहीं बता पाए।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थिति पूरी तरह से संदेश लगी। इसके साथ ही डॉक्टर शहजाद के पास कोई लाइसेंस भी नहीं बिना लाइसेंस के ही मानव जीवन की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। ऐसे में डॉक्टर शहजाद को भी नोटिस जारी किया गया है। इसके पहले जिले के बूढ़नपुर और तरवां थाना क्षेत्र में अवैध अस्पताल चलाने वाले अस्पतालों को सीज किया जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool