आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर मुबारकपुर मार्ग पर मोहल्ला कटरा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए भेजा गया।
जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई वहीं बेटे का इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका महिला की पहचान निर्मला मौर्या (43) पत्री लालधर मौर्या के रूप में हुई जो कि आशा बहू थी।
मीटिंग में बेटे के साथ जा रही थी महिला
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफ़ाबाद लालधर मौर्य की पत्नी निर्मला मौर्य गुरुवार को अपने बेटे अमित मौर्या (19) वर्ष के साथ बाइक से सवार होकर सठियांव उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मीटिंग में भाग लेने जा रही थी। घर से बैठक में जाते समय वह रास्ते में अभी कटरा मोड़ पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार माँ-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
गंभीर रूप से घायल होने के कारण आनन फानन में मां को शहर के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। वहा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटा अमित मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर भर्ती कराया गया। चिकिसको ने हालत चिंता जनक होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।