Search
Close this search box.

प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता के लिए जिला/मण्डलीय चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खेल निदेशालय,लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 हैण्डबाल एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 से 28 अक्टूबर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्याल, अयोध्या में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता मंे भाग लेने के लिए आजमगढ़ मण्डल की टीम के लिए जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को वीर लोरिक स्टेडियम,बलिया एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।
चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01.01.2010 या उसके बाद की होनी चाहिए,जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई सकूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित बालिका खिलाड़ी दिनांक 25 से 28 अक्टूबर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय, बलिया से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool