Search
Close this search box.

पन्त ने 20 और जायसवाल 13 रन तो भारत की पूरी टीम महज 46 रन पर ढेर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NZ vs IND : भारत का सबसे कम स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम के नाम बेंगलुरु के एस चिन्नस्वामी स्टेडियम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है बेंगलुरु में भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन माचो की सीरिज का पहला टेस्ट मच खेला जा रहा है मैच का पहला दिनन बारिश में धुल गया और दुसरे  दिन जाकर टास हुआ टीम इंडिया ने तस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने फैसला किया , यह मैच टीम भारत को आत्म हत्या जैसा साबित हुआ एक के बाद एक विकेट गवा दिए , जिसमे पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए और महज 46 रनों पर सभी बिकेट गिर गए ३४ रन पर 7 विकेट गिर चुके थे यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सरजमीन पर सबसे कम ( लोवेस्ट ) स्कोर है भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पन्त 20 रन बनाए इसके जयसवाल ने 13 रन की पारी खेली, दोनों के अलावा को दहाई का अंक भी कोई और पर नहीं कर पाया

इस मैच से पहले भारत का भारत में सबसे कम स्कोर

1987 में भारतीय टीम वेस्टइंडिया के खिलाफ दिल्ली में 75 रनों पर आलआउट हो गई थी जो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले भारत का एक पारी में सबसे काम स्कोर था वही 2008 में भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों पर पर आलआउटहुई थी जो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय धरती पर टीम भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर था

भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर क्या है ? 

भारत का न्यूनतम स्कोर कितना है?

इंडिया का सबसे कम स्कोर कब बना था?

क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर कितना है?

भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर क्या है?

भारत का घरेलू टेस्ट में सबसे कम स्कोर 46 है, जबकि विदेशी टेस्ट में उसका सबसे कम स्कोर और भी कम है। 2020 में एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ढेर हो गया था, जो न केवल विदेशी टेस्ट में उसका सबसे कम स्कोर है, बल्कि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में भी उसका सबसे कम स्कोर है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool