Search
Close this search box.

विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की कोर्ट में पेशी:- मऊ में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच का मामला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।

मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की कोर्ट में पेशी हुई। दोनों पर 2022 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के तहत हेट स्पीच का मामला दर्ज है। अब्बास अंसारी अभी जेल में बंद हैं, इस वजह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं उमर पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे।

आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा आम चुनाव में सदर विधानसभा से सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे अब्बास अंसारी समेत भाई उमर अंसारी पर आचार संहिता उलंघन के तहत हेट स्पीच का केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में की गई। जिसमें अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीक तय की गई है।आचार संहिता उलंघन के एक मामले में पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान विधायक अब्बास अंसारी की जेल से वर्चुअल पेशी करवाई गई थी। उस दिन न्यायालय द्वारा अगली पेशी यानी आज के दिन उमर अंसारी को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया। जिसके बाद बुधवार को हेट स्पीच के मामले में उमर अंसारी कोर्ट में पेश हुए।

ऐसे में बुधवार को अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ दर्ज हेट स्पीच के मामले में सुनवाई हुई। जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। वहीं उमर अंसारी गाजीपुर से आकर कोर्ट में पेश हुए। वहीं इस मुकदमा के गवाह सिपाही अजय कुमार का बयान दर्ज हुआ। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय किया है।

जानिए हेट स्पीच का पूरा मामला

यह मामला 2022 यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान का है। जब अब्बास अंसारी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषण में अधिकारियों के साथ हिसाब-किताब करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने पर पहले अधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा, उसके बाद उनका ट्रांसफर और पोस्टिंग होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool