बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।
मऊ के नगर पंचायत वलीदपुर में कुछ परिवारों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात बीमारियों के टीकाकरण अभियान को ठुकरा दिया था। लेकिन बुधवार को एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी की समझाने के बाद आखिरकार सभी परिवारों ने टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया था प्रयास
नगर पंचायत के मोहल्ला भीराउत्तरी, कोट डीह वारा सहित कई स्थानों पर टीकाकरण का काम चल रहा था। बावजूद इसके, कई परिवार टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बार-बार प्रयास किया, लेकिन स्थिति नहीं बदली। इस पर शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने खुद मोहल्ले का दौरा किया।
एसडीएम ने किया लोगों को जागरूक
एसडीएम ने परिवारों को समझाया कि यह टीकाकरण खसरा, बीपी, टी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “सरकार का यह प्रयास आपके और आपके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
अंत में सभी ने लिया टीका
एसडीएम के समझाने के बाद सभी छूटे हुए परिवारों ने टीकाकरण करवाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रामबदन राजभर और अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।