बलिया शहर में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व डिजनीलैंड मेला का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
आज दिनांक 16.10.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली अन्तर्गत शहर में सतीश चन्द्र डिग्री कालेज मैदान में लगा मेला भारतीय प्रदर्शनी डिजनीलैंड मेला को शांति व्यवस्था व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला का निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान मेला संचालक से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर में त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया । प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से वार्ता कर संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की चेकिंग भी किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बलिया बस स्टैण्ड पर अकस्मात निरीक्षण कर आमजन से वार्ता कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । यात्रियों व आमजन से अपील किया गया कि किसी भी अराजकत तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न ध्यान दें, किसी भी आपात स्थिति में डॉयल 112 पर कॉल कर अपनी समस्या को बता कर समाधान पा सकते है । एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।