Search
Close this search box.

सपा सांसद से डॉक्टर बोला :- नेतागिरी कहीं और करोः राजीव राय का जवाब – व्हाट नॉनसेंस यू आर टॉकिंग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।

मऊ में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सपा सांसद राजीव राय की एक डॉक्टर से बहस हो गई। इस दौरान उनके साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) भी थे। डॉक्टर, सांसद से कहते रहे- जाइए, जाकर अपनी इंफॉर्मेशन सही करिए। मुझ पर ब्लेम मत लगाइए। नेतागिरी मत करिए।

इस बात पर सांसद राजीव राय चिल्ला उठे। कहने लगे- तुम बात कर रहे हो मुझसे। डॉक्टर तो रोल मॉडल होते हैं। पढ़े-लिखे होते हैं। मैंने कोई ब्लेम नहीं लगाया। मैं तुम पर एफआईआर कराउंगा। CMS से कहा, इसे तुरंत सस्पेंड करिये।

ओपोडी में डॉक्टरों के केबिन का किया निरीक्षण दरअसल, सपा सांसद राजीव राय बुधवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने ओपीडी के सभी डॉक्टरों के कक्ष का निरीक्षण किया। वहां मौजूद मरीज और तीमारदारों से भी बात की। इसके बाद अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर का भी निरीक्षण किया।

लेट आने का कारण पूछने पर भड़के डॉक्टर सांसद राजीव राय निरीक्षण करते हुए डॉ सौरभ त्रिपाठी के कक्ष में पहुंच गए। वह अभी कुछ बात कर ही रहे थे कि डॉक्टर ने सांसद से बदसलूकी शुरू कर दी। इस दौरान जिला अस्पताल के CMS डॉ. धनंजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। इसके बावजूद डॉ सौरभ त्रिपाठी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए।

दोनों में काफी देर तक बहस हुई

सांसद राजीव राय ने डॉ सौरभ त्रिपाठी से ड्यूटी पर आने का समय पूछा तो उन्होंने 8 बजे सुबह बताया। इस पर सांसद ने 11.30 बजे ड्यूटी पर आने का कारण पूछा, तो डॉ. सौरभ त्रिपाठी सांसद से भिड़ गए। काफी देर तक हुई बहसबाजी के बाद CMS और अन्य लोगों ने डॉक्टर को बमुश्किल शांत कराया।

डॉक्टर पर पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा डॉ सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ लोगों से बदतमीजी करने की वजह से पहले भी सरायलखंशी थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद बुधवार को उन्होंने सांसद राजीव राय से बदसलूकी की। सांसद ने तुरंत डीएम समेत उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया।

सांसद बोले- डॉक्टर को इलाज की जरूरत

सांसद ने कहा- जिला अस्पताल के डॉ. सौरभ त्रिपाठी को इलाज की जरूरत है। वह जिला अस्पताल में बैठकर मरीजों का इलाज करने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टर मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उन्होंने CMS से तत्काल डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool