बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 वीं बी एस के ए. डिस्ट्रिक्ट ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को जनपद के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में देर रात तक चला इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 कुंवर अरुण सिंह डायरेक्टर सनबीम अगरसंडा स्कूल बलिया विशिष्ट अतिथि द होराइजन स्कूल के प्रधानाचार्य एस.सिंह तथा सिहान आशीष भारद्वाज जी ने संयुक्त रूप से आरम्भ कराया इस प्रतियोगिता में लगभग 300 सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किये थे।
मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की नन्हें मुन्हे बच्चे तथा बालक बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया यह देख कर मन प्रसन्न हो रहा है हमारे जिले में कराटे खिलाड़ियों की अच्छी तादात बड़ रही है कराटे जैसे खेल को खेल कर हमारे बच्चे अपने आप को आत्मसुरक्षा कर सकते है। विशिष्ट अतिथि एस सिंह ने बच्चों कों प्रोत्साहित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों कों प्रोत्साहन के रूप में धन राशि दें रही है आप लोग अपने प्रदेश और देश के लिए खेले और अपना प्रदेश और देश का रौशन करें। इसी क्रम में कार्यक्रम के पुरस्कार समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुनील सर्राफ जी राष्ट्रीय सचिव स्वर्णकार संघ तथा विशिष्ट अतिथि क्रीड़ाधिकारी जवाहर प्रसाद यदव जी रहे। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सुनील सर्राफ जी ने जो टीम सबसे ज़्यदा मेडल जीते है प्रथम पर सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली द्वितीय पर
द होराइजन स्कूल गड़वार तथा सनबीम स्कूल अगरसंडा तीसरे स्थान पर रहा।
सुनील सर्राफ जी ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की स्वस्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है हमें ख़ुशी हो रहा हैँ की हमारे जिले की लड़कियाँ इस खेल में अत्यधिक रूचि ले रही हैँ इसके लिए मैं अभिभावक कों धन्यवाद देता हूँ जो इन्होने कराटे जैसे खेल कों सिखाने का काम कर रहे हैँ जो सिख कर हमारी बेटियां अपनी आत्मसुरक्षा कर सकती हैँ इस प्रतियोगिता में वाराणसी से चल कर आये सिहान आशीष भारद्वाज मैच रेफ्री के चेयरमेन चीफ रेफ्री सिहान दिनेश भारद्वाज, तथा इस मैच के निर्णायक के रूप में सेंसई मंजय गुप्ता, पियूष साहू,रौशन मौर्या, नकुल रावत,आरिफ हुसैन,रितेश,मुरली मनोहर यादव,अंकित,रोहित, मुकेश,अनिल,सलाउद्दीन अंसारी,कमल यादव,निक्की यादव प्रीतम वर्मा आदि रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव सेंसई सुमित पाठक ने बताया की जो खिलाड़ी इसमें गोल्ड मेडल जीतेंगे वो वाराणसी में 26/27 अक्टूबर 2024 को होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये जाएंगे।
बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के महासचिव एलबी रावत ने सभी अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक्ति किया इस कार्यक्रम का संचालन पियूष साहू, मयंक सिंह ने किया।