बृजेश मिश्र पूर्वांचल प्रेस मऊ।
मऊ में तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी। इस एक्सीडेंट का बारे में जैसे ही परिजनों को पता चला तो घर में मातम पसर गया। वहीं इस घटना के बाद से वाहन समेत चालक फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के डोमनपुरा का है। मोहल्ला निवासी रामवृक्ष (66) पेंटर थे। रोजाना सुबह घर से निकल जाते और पूरे दिन पेंटिंग का काम करते थे। देर शाम तक घर वापस आ जाते थे। लेकिन अचानक इस घटना के बारे में सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
रामवृक्ष काम कर घर आ रहे थे। जैसे ही वे डोमनपुरा मोड़ पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रामवृक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
परिजनों को सूचना मिली तो सभी जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।