बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ
मऊ में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया पहुंचे। यहां उन्होंने संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस दौरान उन्होंने एमपी इलामारन जी. के साथ संवेदनशीलता को देखते हुए भ्रमण किया। एसपी ने जिले की संवेदनशीलता के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया। पुलिस के अधिकारियों के साथ उन्होंने एक गोष्ठी की इसको लेकर एसपी इलामारन जी. ने बताया कि मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक का गाजीपुर से मऊ आगमन हुआ। यहां उन्होंने प्रमुख त्योहारों के साथ जिले के संवेदनशीलता के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ पुलिस ऑफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक कर पेंडेंसी खत्म करने के साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।एसपी ने आगे बताया कि दोपहर के समय उन्होंने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ सभी कर्मचारियों को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया और कार्यदायी संस्था को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।