Search
Close this search box.

घोसी पुलिस ने रुपये हड़पने के आरोपी को किया गिरफ्तारः डेढ महीने से था फरार,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ के घोसी कोतवाली पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त को कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला रोड कस्बा खास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। आरोपी डेढ़ महीने से फरार चल रहा था।

अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला रोड कस्बा निवासी रियाज अहमद पुत्र हसन के खिलाफ अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के आदेश पर बीते 29 अगस्त को कोतवाली में धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें लखनऊ निवासी राजेश कुमार सिंह ने मुर्गी दाना व्यवसाय के नाम पर दस लाख बयालीस हजार पाँच सौ इकतालीस हजार रुपये हड़पने का आरोप आरोपी पर लगाते हुए तहरीर दिया था।

मुकदमा दर्ज के बाद से था फरार

कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसमे लगभग डेढ़ महीने से आरोपी फरार था। जिसे लेकर पुलिस जगह जगह आरोपी की तलाश में लगी हुई थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम

पुलिस अधीक्षक के आदेश व सीओ दिनेश दत्त मिश्रा के निर्देश पर कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलाकांत वर्मा मय फोर्स कांस्टेबल नरेंद्र निषाद व आनंद पाण्डे के साथ आरोपी को र दबोचा। आरोपी जब घर पर मौजूद था।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool