पूर्वांचल प्रेस, आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर बाइपास मार्ग पर स्थित पगरा मोड़ पर युवक को गोली मारने की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।
जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दोस्ती के बाद आपस में बिगड़े रिश्ते गोली लगने से घायल युवक करन (25) आजमगढ़ जिले के हर्रा की चुंगी मुहल्ला का निवासी है। करन अपने घर से किसी का फोन आने पर बाहर निकला। बाइक लेकर बद्दोपुर बाइपास मार्ग से पगरा मोड़ पर पहुंचा ही था कि पहले से मौजूद युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया। उसके बाद मौके से भागने में कामयाब हो गए।
गोली करन के सीने में दाई ओर लगी और वह बाइक से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर है।इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि मित्रता के दौरान आपसी किसी बात को लेकर मनमुटाव के चलते अमन और रोशन ने करन को गोली मारी। जिसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बद्दोपुर बाईपास की है। इस मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि तीनों का आपराधिक इतिहास है। ऐसे में आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें लग गई हैं।