Search
Close this search box.

बाल्मीकि जयंती की तैयारियों में जुटा आजमगढ़ प्रशासनः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्वांचल प्रेस – आज़मगढ़

आजमगढ़ जिला प्रशासन बाल्मीकि जयंती की तैयारी में जुट गया है। जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती को पिछले साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। डीएम नवनीत सिंह चाहल का कहना है कि बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्य, राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन सामान्य को इससे जोड़ना है।17 अक्टूबर को जिले के महर्षि वाल्मीकि मंदिर, श्री राम मंदिर और हनुमान मंदिर के साथ-साथ जिले के मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ 8 घंटे 12 घंटे और 24 घंटे बाल्मीकि रामायण का पाठ कराया जाना है। इस तैयारी को लेकर जनपद स्तरीय तहसील स्तरीय और विकासखंड स्तर पर समितियां का गठन कर लिया गया है।

भक्तिमय तरीके से आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि 17 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सरकार की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है। ऐसे में पूरे जिले में भव्यता और दिव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही डीएम ने जिले के डीपीआरओ और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने इलाके के मंदिरों के साथ धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें।

आजमगढ़ जिले में पिछले साल भी वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जिले के प्रमुख मंदिरों पर रामायण का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़कर सहभागिता की थी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool