थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी बलिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि थाना दोकटी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्रा मय हमराह का0 यशवन्त कुमार के द्वारा थाना दोकटी पर छेड़खानी से संबंधित पंजीकृत मु0अ0सं0 190/24 धारा 76,351(3),352 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट व 3(1)w(i),3(1)द,3(1)ध,3(2)va एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राजनारायण चौधरी पुत्र स्व0 भावनाथ निवासी बाबू के शिवपुर थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र करीब 58 वर्ष को उसके गांव से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजनारायण चौधरी पुत्र स्व0 भावनाथ निवासी बाबू के शिवपुर थाना दोकटी जनपद बलिया
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 190/24 धारा 76,351(3),352 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट व 3(1)w(i),3(1)द,3(1)ध,3(2)va एससी/एसटी एक्ट थाना दोकटी, बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्रा थाना दोकटी जनपद बलिया
2. का0 यशवन्त कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया