Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस टीम ने डान्स करते हुए वीडियों प्रदर्शन में अभियुक्तों द्वारा लिया गया एयरगन को किया बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव को मिली सफलता ।

घटना का संछिप्त विवरण-
दिनांक 12.10.2024 उभांव थाना अन्तर्गत दुर्गा पूजा पांडाल में भोजपुरी भक्ति गाने पर डान्स के दौरान एयरगन प्रदर्शित करते हुये 03 व्यक्तियों का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था जिससे आमजन व स्थानीय क्षेत्र में काफी तनाव व कशिदगी उत्पन्न हो गयी थी ।

इस सम्बन्ध में थाना उभांव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार मय हमराह का0 अनीस सोनकर के साथ रवाना होकर बाद देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र से मय क्षेत्र से गिरफ्तार शुदा 03 नफर अभियुक्तगण अन्तर्गत धारा 170,126,135 BNSS में एकपक्षीय 1-आशीष कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल निवासी बीबीडी मार्केट वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया 2. युवराज कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी वार्ड नं0 11 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया 3. राजा कुमार पुत्र स्व0 भृगुनाथ निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर एकपक्षीय चालान अन्तर्गत धारा 170,126,135 BNSS माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

 

कार्यवाही-
1. धारा 170,126,135 BNSS
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. आशीष कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया ।
2. युवराज कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी वार्ड नं0 11 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया ।
3. राजा कुमार पुत्र स्व0 भृगुनाथ निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया ।
बरामदगी-
1. वीडियो प्रदर्शन में प्रयुक्त एयरगन
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार थाना उभांव जनपद बलिया ।
2. का0 अनीस सोनकर थाना उभांव जनपद बलिया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool