Search
Close this search box.

जेएनसीयू ने एड्स से बचाव हेतु चलाया जागरुकता अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट—सुधीर कुमार मिश्र

बेरुआरबारी (बलिया)।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा एड्स नियंत्रण की जागरूकता हेतु शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर मंगलवार को जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नाको, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के साथ मिलकर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश माब व नुक्कड़ सभा के आयोजन द्वारा एड्स के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद जी ने बताया कि

एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। यह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई और संक्रमित खून के द्वारा फैलता है। कहा कि एड्स एचआईवी नामक वॉयरस से होता है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, जिससे शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। बचाव के उपायों से ही इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम में अमर चेतना समिति के अमरदीप जी, नागेंद्र पाण्डेय, राजेश एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool