बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।
कोपागंज के मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद इंदारा के पास अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग पर एक बोलेरो में सवार बदमाशों ने फर्जी एसओजी बनकर सड़क पर अवैध वसूली करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों को जब इस गतिविधि पर शक हुआ, तो उन्होंने बोलेरो को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान कई बदमाश मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने खुद को बताया एसओजी
घटना के मुख्य पात्र गुलबचन सिंह पहलवान ने बताया कि वह जौनपुर से दो गाय खरीदकर घर लौट रहे थे। अदरी मोड़ पर पहुंचे ही थे कि बोलेरो में बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी पिकअप को रोककर खुद को एसओजी पुलिस बताया। बदमाशों ने उन्हें बोलेरो में बैठाने के बाद इंदारा की ओर ले जाने लगे। इस दौरान गुलबचन को यह संदेह हुआ कि वे सही जगह नहीं जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने मदद के लिए आवाज दी। उनकी चीख सुनकर स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए और बोलेरो को घेर लिया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर उनकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बोलेरो के चालक को भी हिरासत में ले लिया। गुलबचन ने बताया कि बदमाशों ने उनसे 60 हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।