बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना के जमालपुर गांव में एक छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अश्लील बातें और धमकी देने का आरोप
जमालपुर गांव निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि उनकी भांजी, जो मुहम्मदाबाद गोहना के संत गणिनाथ पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है, रोज की तरह कॉलेज पढ़ने गई थी। कॉलेज के रास्ते में गांव के ही अरविंद चौहान ने अश्लील बातें करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह ज्यादा बोलेगी तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा और उसे मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ देगा।
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद छात्रा ने घर आकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पहुंचे और अरविंद चौहान के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी, होगी सख्त कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया, “यह मामला छात्रा के साथ छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी से संबंधित है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी अरविंद चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता
इस घटना ने छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोग इस घटना के बाद आक्रोशित हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज कर दी है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जा सके।