Search
Close this search box.

दोहरी घाट में वाहन चेकिंग के दौरान चोर गिरफ्तारः- दो चोरी की बाइक बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ

मऊ के दोहरीघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहिरानी रेलवे अंडरब्रिज के पास से वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं। जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

दोहरीघाट थाना के उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर यादव के नेतृत्व में पुलिस बल बीती रात अहिरानी रेलवे अंडरपास के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक्स पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपनी बाइक्स चोरी की होना स्वीकार किया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपनी पहचान सुजीत यादव और पावेंद्र यादव के रूप में बताई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक साथी सूरज यादव अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलने का काम किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ दिनेश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में दोहरीघाट थानाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर यादव, आदर्श दुबे, हेड कांस्टेबल राजबहादुर, संजीव सिंह और सुमित राय की टीम ने बाइक चोरी के अंतर्जनपदीय दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से मुहम्मदबाद गोहना और जीयनपुर आजमगढ़ से चुराई गई बाइक बरामद की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool