रिर्पोट संजय सिंह
पूर्वांचल प्रेस
लोक जनशक्ति पार्टी की 25/11/2022 को चंद्रशेखर उद्यान में मीटिंग रखी गई मीटिंग में झूलन अंसारी प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी निर्णय लिया लोक जनशक्ति पार्टी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी आरती सिंह रहेंगी आरती सिंह ने बताया लोक जनशक्ति पार्टी ऐसी पार्टी है कभी जातिवाद किया मैंने कभी धन्यवाद किया नहीं मैं ऐसी पार्टी में हूं जात धर्म से हटकर मैं पार्टी में हूं बड़ी फक्र करती हूं मुझे चिराग पासवान का जी का सहयोग मिला और माननीय मणिशंकर पांडे जी का आशीर्वाद मिला मुझे नगरपालिका के प्रत्याशी के रूप में उन्होंने दिया मंत्रास इन का शुक्रिया अदा करता हूं नगर वासियों से बलिया वासियों से से मैं वादा करती हूं मैं आरती सिंह बलिया में फिल्टर वाला पानी होगा घर-घर में सड़क और नाली और गली और जाम से मुक्ति मिलेगी यह मैं बलिया नगर वासियों से वादा करती हूं मेरे बैठने के बाद इन चीजों से आपको मुक्ति मिल जाएगी जय हिंद जय भारत जय लोक जनशक्ति पार्टी जय बलिया की नगर की जनता मौजूद लखन रावत नगर अध्यक्ष पवन रावत सुनील पासवान उमेश पासवान कृष्ण कुमार गुप्ता रमजान मियां इमरान खान प्रदेश सचिवडॉ एस पांडे डॉ जनार्दन सिंह छबीला पासवान जयराम ठाकुर दिनेश पासवान अनुज का के तमाम पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता को मौजूद रहे