मऊ में बाइक-साइकिल की आमने-सामने टक्करः- युवक की मौत, बाइक सवार की हालत गंभीर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कसारा गांव स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास बाइक और साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, एक ने तोड़ा दम

हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार मोतीलाल (50), पुत्र छांगुर निवासी धरमपुर लीलारी, मधुबन की टक्कर एक 55 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल प्राइवेट वाहन की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मॉर्चरी हाउस भेज दिया और पुलिस को सूचना दी गई।

प्रभारी थानाध्यक्ष कोपागंज से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

घायल बाइक सवार का चल रहा इलाज

बाइक सवार मोतीलाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतक साइकिल सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें