हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की अपील पर सुनवाई आजः विधायकी बचाने के लिए दायर याचिका पर सेशन कोर्ट में होगी कार्रवाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की हेट स्पीच मामले में दायर अपील पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. केपी सिंह ने 31 मई को अब्बास अंसारी को सजा सुनाई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने 1 जून को उनकी विधायकी समाप्त कर दी। आज की सुनवाई में अब्बास अंसारी भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।

अब्बास के वकील दरोगा सिंह ने बताया पिछली सुनवाई के बाद बताया था कि अभियोजन पक्ष की आपत्ति तैयार नहीं थी उन्होंने कोर्ट से बहस स्थगित करने की मांग की थी। अदालत भी चाह रही थी कि शनिवार को ही बहस हो जाए या सोमवार को तय हो, लेकिन 24 जून की तारीख तय करनी पड़ी।

31 मई को सुनाई गई थी सजा, 1 जून को गई विधायकी

एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ. केपी सिंह ने 31 मई को अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने 1 जून को उनकी विधायकी समाप्त कर दी।
विधायकी बचाने को दाखिल की गई अपील

अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने विधायकी बचाने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की थी, जिसे जिला जज की कोर्ट (सेशन कोर्ट) को ट्रांसफर कर दिया गया। इसी अपील पर शनिवार को सुनवाई होनी थी।

अब्बास ने चुनावी सभा में दिया था विवादित बयान

यह मामला 3 मार्च 2022 का है, जब मऊ के पहाड़पुर मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अब्बास ने कहा था- अखिलेश यादव से कहकर आया हूं, सरकार बनने के बाद 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है वहीं रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा, फिर ट्रांसफर।

Leave a Comment

और पढ़ें