पंजाब से बिहार तक अवैध बीयर की तस्करीः मऊ में पेट्रोल पंप मालिक गिरफ्तार, 4.67 लाख की बीयर जब्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से 4.67 लाख रुपये की अवैध बीयर बरामद की है। पुलिस ने बाबा बैजनाथ पेट्रोल पंप के मालिक पंकज तिवारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी घोसी और थाना प्रभारी दोहरीघाट की टीम ने पेट्रोल पंप के पीछे बने कमरे से पंजाब निर्मित 192 पेटी बीयर बरामद की। इसमें थंडर बोल्ट की 66 पेटी और ट्यूबर्ग प्रीमियम स्ट्रांग की 126 पेटी शामिल हैं। सभी बोतलें 500 मिली की हैं।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी राहुल राय और अन्य लोगों के साथ मिलकर पंजाब से बीयर खरीदता था। फिर इसे बिहार में ले जाकर अधिक कीमत पर बेचता था। आरोपी करीब 4 महीने पहले बिहार में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया था। जेल से एक महीने पहले छूटने के बाद पैसों की जरूरत के कारण उसने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें