जिलाधिकारी ने बाल श्रम का रोकने व आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

     जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने आज अर्न्तराष्ट्रीय  बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम का रोकने के लिए जागरुकता वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  
      श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शासन से 12 जून से 17 जून तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी सम्बन्धित विभागों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम किए जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया है। इसके साथ-साथ जिला टास्क फोर्स के माध्यम से बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाए जाने के लिए निर्देश भी दिये गये।

श्रम विभाग बलिया, चाइल्ड लाईन एवं एएचटीयू बलिया द्वारा दुकानदारों एवं व्यापारियों के दुकानो/प्रतिष्ठानों पर नो चाइल्ड लेबर के पोस्टर लगाये जाने के सम्बन्ध में भी कार्यवाही अपनायी गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें