गाजीपुर: सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नेता राजेश कुशवाहा पहुंचे अठहठा, नाव हादसे पर जताया दुख

जयंत यादव जिला प्रभारी गाजीपुर

गाजीपुर। रेवतीपुर थानांतर्गत अठहठा गांव में कल हुई नौका दुर्घटना मे सात लोगों की मौत की खबर पाकर समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा ने आज मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग किया। राजेश कुशवाहा ने कहा कि यह हृदय को झकझोर देने वाली घटना है। समाजवादी पार्टी इस घटना पर शोक व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि जनपद कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे के चलते पहले से ही दुखी हैं। उस पर इस तरह की घटनाएं मन को और दुखी कर रही है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों में जिला प्रशासन से और चुस्त दुरुस्त तरीके से कार्य करने और जनता को राहत पहुंचाने की मांग किया। उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव पकालू, केसरी यादव, अरुण यादव, विजय शंकर पाल, अरविंद यादव,गौतम यादव , पारसनाथ पाठक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top