श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
थाना उभांव जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 91/2025 धारा 137(2),87,3(5) बीएनएस से सम्बन्धित नाबालिग पीडिता (X) उम्र 15 वर्ष को बाल अपचारी (Y) द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया । नाबालिग पीडिता (X) उम्र 15 वर्ष को स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.06.2025 को सकुशल बरामद किया गया । नाबालिक पीडिता/अपृहता (X) के बयान अन्तर्गत धारा 180/183 बीएनएसएस से 65(1)बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी व धारा 3(5) बीएनएस लोप किया गया । आज दिनांक 11.06.2025 को थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड पर मौजूद थे । मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी (Y) को बस स्टेशन बेल्थरा रोड से समय 05.00 बजे पुलिस अभिरक्षा में लेकर कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
संबंधित अभियोग-
- मु0अ0सं0 91/2025 धारा 137(2),87,65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना उभांव बलिया
पुलिस अभिरक्षा में लिया गया- - 01 नफर बाल अपचारी (Y) उम्र 15 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- - प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव, बलिया
- उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र यादव थाना उभांव, बलिया
- का0 कैलाश नाथ थाना उभांव, बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस
