मोबाइल फोन को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष रेवती श्री राजेश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि आवेदक का मोबाइल बाजार जाते समय कहीं गुम हो गया था, जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर अपने मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी, जिसके उपरान्त थाना रेवती पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल पर रजिस्टर एवं सर्विलांस की सहायता से खोज किया जा रहा था । जिसके क्रम में आज दिनांक 18.12.2025 को थाना रेवती के पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाइल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाइल स्वामी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।

मोबाइल स्वामी ने रेवती पुलिस टीम की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।

बरामद मोबाइल का विवरण
1. 01 अदद सैमसंग मोबाईल फोन

बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री ऋषिकेश गुप्ता थाना रेवती जनपद बलिया
2. क0आ0 योगेन्द्र थाना रेवती जनपद बलिया
3. का0 शिव प्रसाद थाना रेवती जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP