बलिया :- विगत दिनों मुहर्रिर समुदाय राजस्व विभाग अभिलेखागार की समस्या को लेकर पंचानंद ,शिव कुमार आदि ने भाजपा नेत्री से मिले थे और उप मुख्यमंत्री जी के
नाम से एक प्रार्थना पत्र भी दिए थे जिसे लेकर , समस्या समाधान हेतु अपने लेटर पैड
संध्या पांडेय, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य गोरखपुर क्षेत्र भाजपा ने जनपद वासियों के राजस्व अभिलेखागार रिकॉर्ड रूम में अभिलेख दस्तावेजों को रक्षित करने कंप्यूटर पर चढ़ाने एवं विभाग में कई सारे हो रहे अनियमिता की समस्या को लेकर

तथा नगर पालिका परिषद नगर बलिया की भूमि जमींदारी प्रथा टूटने के बाद भी आज तक राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण नान जेड़े हैं ।
इसे जेडे करने के संबंध में माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी से तथा परिवहन मंत्री नगर विधायक दयशंकर सिंह जी से लखनऊ में मिलकर समस्या का समाधान हेतु तो प्रार्थना पत्र दी आश्वासन प्राप्त हुआ ।
कि शीघ्र निस्तारण किया जाएगा ।

तमाम दस्तावेज फट चुके हैं 1956 आदि का कोई रिकॉर्डिंग ही नहीं मिलता है कोई देख भाल दस्तावेजों का नहीं होती है ,ऐसा ही रहा तो आगे कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं रह पाएगा कभी-कभी भू माफिया जानबूझकर गायब करवा देते हैं , दस्तावेज फट जाने के कारण आम जन को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।








