थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा 04 अदद गुम हुए मोबाइल फोन को किया बरामद ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरामद मोबाइल फोन को सम्बन्धित मोबाइल स्वामीयों को किया गया सुपुर्द ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी महोदय श्री कृपाशंकर जी के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि अलग अलग स्थानों पर खोये/गुमशुदा हुए मोबाइलों जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा अपने मोबाइलों की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था । जिसके उपरान्त थाना चितबड़ागांव पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल पर रजिस्टर एवं सर्विलांस सेल बलिया व थाना साइबर हेल्प डेस्क की सहायता से खोज किया जा रहा था । जिसके क्रम में आज दिनांक 20.11.2025 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाइलों को थाना क्षेत्र से कुल 04 अदद मोबाइलों (कीमत कुल 60000/-) बरामद कर स्वामीयों को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।

मोबाइल स्वामियों ने चितबड़ागांव पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिये धन्यवाद ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. SO श्री दिनेश पाठक थाना चितबड़ागांव बलिया
2. उ0नि0 अतुल कुमार थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
3. क0आ0 विवेक मौर्य थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
4. का0 अवधेश कुमार पाल थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया

 

बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की संख्या बढ़ेगी

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP