बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने की। जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के साथ ज़ूम मीटिंग कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मतदाताओं से भरे हुए गणना फ़ॉर्म प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से अधिकतम डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि बलिया जिला उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों में शामिल हो सके।

अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को निर्देशित किया है कि वे स्वयं अथवा अपने तहसीलदार के माध्यम से मा. सांसद, विधान परिषद सदस्य एवं विधायकगण से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उनकी फोटोग्राफ्स SIR ग्रुप में भेजें। इसी क्रम में सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान/पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 20 नवंबर 2025 को गणना प्रपत्र वितरित/प्राप्त कराते हुए उसकी फोटो वाट्सअप ग्रुप एसआईआर बलिया 2025 में साझा करें, ताकि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। बैठक में अख्तर हसन, सहायक निर्वाचन अधिकारी, बलिया भी उपस्थित रहे।








