13 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु हुआ विचार विमर्श

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री अनिल कुमार झा के आदेशानुसार, श्री हरीश कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।

13 दिसम्बर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, हरीश कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक साहिल खान, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक-। के प्रबंधक श्री संतोष कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक- ।। के प्रबंधक श्री भोला पाठक एवं एल0डी0एम0 ऑफिस के असिस्टेंट श्री अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

होमगार्ड की बम्पर भर्ती, 45000 पद पर होगी भर्ती

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP