बेरूआरबारी:सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक पेड़ में उतरे ग्यारह हजार विद्युत करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन फानन में झुलसे युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पर पहुंचाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार दुर्गीपुर निवासी अनिल राम 35वर्ष बृहस्पतिवार की दोपहर ग्यारह बजे के करीब अपने खेत की तरफ घूमने गया था ।

जहां खेत घूमते समय खेत के पास लगे आम के पेड़ से सटे गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज की तार से पेड़ में करंट प्रवाहित होने के चलते पेड़ से संपर्क होते ही युवक झुलस गया । आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह वहा लोग उसे निकाल अस्पताल पहुंचाया। विद्युत की चपेट में आने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया घायल युवक की मां,पत्नी सभी दहाड़े मार कर रो रही थे ।








