बेरुआरबारी।थाना कोतवाली बांसडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली में शुक्रवार रात्रि चोरो ने जग्गू गोंड पुत्र स्व.जनक गोंड के घर में नकब लगाकर चोरी कर दी।प्राप्त सूचना के अनुसार जग्गू गोंड़ शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे घर में ताला बंद था।

सुबह गांव के लोग शौच के लिये खेत मे गए तो देखे की एक बक्शा पडा दिखाई दिया शक होने पर पास जाकर देखा तो बक्शा के पास समान बिखरा पड़ा हुआ था।यह बात गाव में फैल गई।कुछ देर बाद स्पष्ट हो गया की चोरी जग्गू के घर मे ही नकब लगा कर हुई है।

इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान चंदन कुमार द्वारा जग्गू एवं पुलिस को दी गयी ।सूचना पर पहुची पुलिस को जग्गू ने बताया की बक्शे में सोने की एक बाली एक मंगल सूत्र सोने की एक अंगूठी दो चांदी की अंगूठी कई साड़ीया इत्यादि चोरो ने चुराया है। इस घटना से गाँव मे दहशत का माहौल ब्याप्त है ।बताते चले की गुरुवार को ही बांसडीह कोतवाली अन्तर्गत हालपुर गांव में तरूण प्रकाश सिंह के घर मे भी चोरो ने लाखो रुपये के गहने एवम घरेलू समान चुरा ले गये थे।









