रिपोर्ट :शिवपूजन चौबे कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के कोतवाली थाना हाटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- सिंहपुर में चेक नंबर 20 में जबरदस्ती अवैध दीवाल चला रहे थे। बादी द्वारा रोकने पर बादी और उसके भतीजे को घर के अंदर घुस कर मारने पीटने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके अंतर्गत उपरोक्त धारा में अभियुक्त 1- ओमप्रकाश पुत्र घूरमाती
2- उमाशंकर पुत्र घूरमाती
3- रामेश्वर पुत्र घुरमाति
4- राम आशीष पुत्र घूरमाती
उपरोक्त अभिक्तों को विशेष लोक अभियोजक महेंद्र प्रताप गोविंद राव के निगरानी में अभी तो को 5 साल की मस्कत सजा दी गई है।









