सुखपुरा- प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे मय हमराह के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था वारावफात ड्यूटी व चेकिंग संदिग्ध व्यकित व वाहन में कस्बा सुखपुरा चौराहे पर मामूर थे कि दौरान चेकिंग चौराहे पर मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से तपनी गाँव की तरफ से सुखपुरा की तरफ आ रहे है जिनके पास अवैध शस्त्र व कारतूस है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते है ।

इस सूचना पर पुलिस वाले मौके से प्रस्थान कर हरीपुर जाने वाली रोड की तरफ मुड़कर जाने लगे कि बाल विद्या मंदिर नहर पुलिया के आगे एक मोटर साइकिल आते हुए दिखाई दी, पुलिस वालो की गाड़ी देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति भागना चाहा कि इतने में पुलिस वाले द्वारा घेर-घार कर दोनो व्यक्तियों को मय मोटर साइकिल के साथ पुलिया के पास समय लगभग 21.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पंकज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव ग्राम करनई (रजवाड़) थाना सुखपुरा, बलिया उम्र करीब 23 वर्ष, अनुराग यादव S/O मुन्ना यादव R/O करनई सुखपुरा, बलिया उम्र करीब 22 वर्ष बताया । पुलिस हिरासत में लिये गये व्यक्तियों की जामा तलाशी में 01 अदद अवैध पिस्टल मय 09 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोबाइल बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।









