मोबाइल स्वामी ने भीमपुरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाईल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी महोदय श्री दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आवेदकगण का मोबाइल बाजार जाते समय कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा अपने मोबाइल की आनलाइन गुमशुदगी दर्ज करवा कर थाना भीमपुरा पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर CEIR पोर्टल पर रजिस्टर एवं सर्विलांस सेल बलिया व थाना साइबर हेल्प डेस्क की सहायता से खोज किया जा रहा था। जिसके क्रम में आज दिनांक 03.01.2026 को थाना भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।
अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामीगण द्वारा भीमपुरा पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
बरामद मोबाइल का विवरण-
1. 01अदद मोबाइल फोन Nord CE3 Lite
2. 01 अदद मोबाईल फोन ओप्पो A15
बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. थानाध्यक्ष श्री अखिलेश चन्द्र पाण्डेय थाना भीमपुरा जनपद बलिया
2.उ0नि0 श्री दुर्गेश गौंड़ थाना भीमपुरा जनपद बलिया
3.क0आ0दुर्गेश विश्वकर्मा (CCTNS) थाना भीमपुरा बलिया








