श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश सिंह व थानाध्यक्ष फेफना श्री विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.01.2026 को थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सत्येन्द्र चौधरी मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/24 धारा 363/366/376 (2)(N) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शुभम खरवार उर्फ निर्मोही पुत्र संजय कुमार निवासी गंगहरा थाना फेफना जनपद बलिया को फेफना रेलवे स्टेशन के बाहर से समय 09.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 45/24 धारा 363/366/376 (2)(N) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना फेफना जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.शुभम खरवार उर्फ निर्मोही पुत्र संजय कुमार निवासी गंगहरा थाना फेफना जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
01.उ0नि0 श्री सत्येन्द्र चौधरी थाना फेफना जनपद बलिया
02.का0 शाह हुसैन थाना फेफना जनपद बलिया
03.का0 इन्द्रजीत पाल थाना फेफना जनपद बलिया








