शिकायत वाले कोटेदारों पर कसेगा शिकंजा, हर ब्लॉक से दो-दो चिन्हित होंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आधार सीडिंग शत प्रतिशत कराने का आदेश, ई-पास मशीन रहे सुचारू: डीएम

शिकायत वाले कोटेदारों पर कसेगा शिकंजा, हर ब्लॉक से दो-दो चिन्हित होंगे

राशन कार्ड धारकों को न भटकना पड़े, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बलिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी राशन कार्डों की आधार कार्ड से शत-प्रतिशत सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-पास मशीनों का संचालन पूरी तरह सुचारू रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कोटेदारों की मनमानी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन कोटेदारों के विरुद्ध लगातार राशन वितरण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। प्रत्येक ब्लॉक से ऐसे दो-दो कोटेदारों का चयन कर उनकी दुकानों पर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में कोटे की दुकान रिक्त न रहे, ताकि राशन कार्ड धारकों को अपने गांव से दूर जाकर राशन लेने के लिए मजबूर न होना पड़े। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का आवंटन शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी सप्लाई इंस्पेक्टरों को शासनादेशों की पूरी जानकारी रखने और उनका गंभीरता से अध्ययन करने को कहा गया, जिससे योजनाओं का सही, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————–

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP