मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जिले में ‘मिलेट्स गैलरी’ का हुआ लोकार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया। उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025-26 के अन्तर्गत स्थापित मिलेट्स गैलरी का लोकार्पण आज कृषि भवन, बलिया में भाजपा किसान मोर्चा बलिया के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। गैलरी में श्रीअन्न (मिलेट्स) की विभिन्न फसलों के उत्पादन में वृद्धि, प्रसंस्करण, पैकेजिंग तथा उनके पोषण मूल्य से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है। साथ ही मिलेट्स से तैयार किए जाने वाले व्यंजनों की रेसिपी तथा संबंधित साहित्य भी किसानों और आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

उप निदेशक कृषि श्री मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रत्येक कार्यदिवस में आम जनता एवं किसानों के लिए खुली रहेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग मिलेट्स के महत्व और इसके उत्पादन से जुड़ी तकनीकों का लाभ उठा सकें।कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय ने जनपद बलिया में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उपस्थित किसानों को धन्यवाद दिया। लोकार्पण समारोह में उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्रीमती अकिंता यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए श्री रंजन कुमार चौबे सहित कृषक प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत पाठक, शशिभूषण पाण्डेय तथा अनेक किसान बंधु उपस्थित रहे।

 

होमगार्ड की बम्पर भर्ती, 45000 पद पर होगी भर्ती

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP