‘वंदे मातरम्’ की गूंज, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में गूंजा देशभक्ति का स्वर

गंगा बहुद्देशीय सभागार में ‘वंदे मातरम्’ की गूंज, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

बलिया। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गुलाब देवी इंटर कॉलेज बालिका की छात्राओं ने मधुर स्वर में वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके साथ ही जीजीआईसी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, महर्षि विद्या मंदिर काजीपुरा, कन्या माध्यमिक विद्यालय मझौली एवं रामविचार सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

सभी अतिथियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में खड़े होकर राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा सभागार देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय गीत के इतिहास और इसके माध्यम से देशवासियों में जागृत हुए स्वतंत्रता संग्राम के उत्साह को याद किया।
इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

ददरी मेला 2025 में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला केसरी श्री अर्जुन यादव हुए तथा उपविजेता श्री सर्वेश यादव हुए

Raju Pandey
Author: Raju Pandey

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP