आज दिनांक06/10/2025 को समय करीब 3:30 बजे शाम को रोडवेज बस नंबरUP 50 बीटी /4376 बेल्थरा रोड डिपो जो बलिया से सिकंदरपुर की तरफ जा रही थी तथा इंट्रा पिकअप वाहन नंबर UP60 सीटी/ 3554 जो सिकंदरपुर की तरफ से बलिया की तरफ जा रही थी
ग्राम आसन थाना क्षेत्र सुखपुरा के पास आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस का चालक सुखारी प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष व उसमें बैठी सवारी रामदुलारे उम्र करीब 65 ग्राम बीगह थाना उभांव व जैतून निशा उम्र करीब 55 वर्ष थाना सिकंदरपुर व जेबुन्निशा ग्राम व थाना मालीपुर अंबेडकर नगर उम्र करीब 42 वर्ष जो गंभीर रूप से घायल है जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है शेष सवारियों को अन्य बसों में बैठ कर रवाना कर दिया गया।
पिकअप का चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। बस व पिकअप दोनों वाहनों को थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। यातायात व्यवस्था सुचारू से संचालित है ।ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
