आज दिनांक 28/09/25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस 5.0के अंतर्गत थाना सुखपुरा में स्थित मां ब्रह्माणी देवी मंदिर में मुझ प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे मय प्रभारी चौकी श्रीओमवीर सिंह ,महिला कांस्टेबल सपना मिश्रा मय फोर्स के साथ ग्राम प्रधान bramain व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ महिला सशक्तिकरण तथा महिला सम्मान सुरक्षा, स्वावलंबन अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानून से भली-भांति अवगत कराया गया ।एवं कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य विवेक एवं स्वयं से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा स्वय करने हेतु डायल 112 ,1076 ,1090 ,1098,102 , 108 व 181 पर फोन करके मदद प्राप्त करने हेतु बताया एवं जागरूक किया गया तथा साथ ही साइबर अपराध होने की दशा में 1930 डायल कर अपने पैसों को सुरक्षित करते हुए साइबर अरेस्ट होने से बचा जा सकता है ।प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया










