चंद्रग्रहण में कैसे होते है हानी
- भोजन पर नकारात्मक – चन्द्रग्रहण से पहले बना भोजन चंद्रग्रहण के समय बना भोजन में नकारात्मक उर्जा का संचार हो जाता है इस लिए चंद्रग्रहण में बना भोजन न ही खाए तो अच्छा है इसपर विज्ञानं कहता है की कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है
- महिलाओ के स्वास्थ पर प्रभाव- जो महिलाए गर्भवती होती है तो चंद्रग्रहण में खास कर के सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है माना जाता है की पूर्वजो का कहना होता था की बच्चो पर सीधे प्रभाव पड़ता है जो शिशु के शारीर पर प्रभाव पड़ता है
- मन को अशांत – बताया जाता है की चन्द्र ग्रहण में मन अशांत रहता है मन तनाव , बेचैनी और नकरात्मक विचार का बढ़ जाता है
- शुभ कार्य न करना- चन्द्र ग्रहण से पहले अपने घर के मंदिर को कपडे से ढक देना चाहिए और पूजा – पाठ, गृह प्रवेश , शादी-विवाह अन्य शुभ कार्य नहीं करना चाहिए
- आर्थिक हानी- चंद्रग्रहण में राशी नक्षत्रों के हिसाब से लोगो पर आर्थिक या व्यक्तिगत परेशानी का असर पड़ सकता है
चंद्रग्रहण में क्या करे जिससे मिले गा आप को लाभ
- मंत्र का उचारण- चन्द्र ग्रहण में आप भगवन का ध्यान स्मरण करे और मंत्रो का मन में बार बार दोहराना और तप और साधना और दिनों के उपेक्षा ग्रहण में अधिक लाभदायी होता है
- दान करना- चंद्रग्रहण के ठीक अगले दिन आप स्नान कर के गरीब लोगो और ब्राम्हणों को दान देने से सौ गुना अधिक लाभ प्राप्त होता है अन्न , वस्त , धन , दान देना शुभ फल देता है
- मन की शुद्धी- ग्रहण समाप्ति के बाद सकारात्मक उर्जा के लिए आप अपने को और अपने घर को गंगा जल से शुद्धी करण करना मन को शुद्ध करता है
- ग्रह दोष को शांत – अगर आप के कुंडली में राहू या केतु से सम्बंधित कोई भी दोष हो तो महामृत्युंजय मंत का जप करे और दोष से निवारण पाए
कुछ सवाल लोगो के और आप के जो दिमाग में हमेशा आते है
- आज का चन्द्र ग्रहण कितने बजे से है ?
- आज का चन्द्र ग्रहण भारत में रात 9:28 से 1:26 तक पूर्ण रूप से दिखाई देगा
- भारत में चंद्रग्रहण कब है ?
- 7 सितम्बर को रात 9:58 से रात 1:26 तक
जनेश्वर मिश्र सेतु से अब सीधे पटना और बक्सर जुड़ेगा
