मुहम्मदाबाद सहित जिले के 201 स्कूलों में स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई, सांसद एवं जिलाधिकारी ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर । भांवरकोल गाजीपुर में नए एकेडमिक सेशन से 201 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी के जरिए पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि परिषदीय विद्यालयों को अपग्रेड कर उन्हें प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों के समकक्ष बनाया जाएगा।परिषदीय स्कूल में पढ़ाई का माहौल इस कदर होगा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने की जगह परिषदीय स्कूल में दाखिला कराना प्राथमिकता पर रखेंगे। इसके लिए विभाग ने तमाम कवायद शुरू कर दी है जिनमें से एक डिजिटल क्लासरूम बनाया जाना भी है। बुधवार को कुंडेसर स्थित कमपोजिट विद्यालय में समारोह आयोजित कर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने 201 परिषदीय स्कूल में स्मार्ट टीवी इंस्टॉलेशन को औपचारिक हरी झंडी दी। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों की ओर से पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों ने बेकार पड़ी चीजों को उपयोगी साबित करते हुए उस से तरह-तरह के आर्ट और क्राफ्ट बना उनका प्रदर्शन किया था।

इस मौके पर वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि डिजिटल इंडिया से ही मजबूत इंडिया का सपना साकार करने की योजना पर काम हो रहा है। आधुनिक युग में पढ़ाई को प्रभावशाली बनाने के लिए स्मार्ट क्लास का बनाया जाना नितांत आवश्यक है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2011 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी इंस्टॉल करने की योजना सराहनीय है। बच्चों को विषयों की बेहतर और रुचिकर तरीके से जानकारी देने में यह स्मार्ट टीवी स्कूलों में लगाए जाने हैं,जो बेहद मददगार साबित होंगे ।इस मौके पर शेरपुर के गांव प़धान को कायाकल्प योजना में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी एमपी सिंह, एसडीएम मुहम्मदाबाद ,,बीएसए हेमंत राव बीईओ सुनील पटेल,ए डी बेसिक अवध किशोर, एसडीएम आशुतोष कुमार, सीताराम यादव,सुनील कुमार सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी एवं भांवरकोल प़मुख प़तिनिधि आनंन्द राय मुन्ना, विजय शंकर राय, बीरेंद्र राय,मनोज राय, अनिल राय, रूपेश सिंह, हेमनाथ राय, मनोज कुमार राय , राजेश राय,मनीष राय, जयप्रकाश पांडेय, जयानंद राय, शशांक शेखर राय, रबीन्द्रनाथ राय, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुन्डेसर के प़धान प़दीप सिंह पप्पू एवं संचालन प्रमोद उपाध्याय ने किया।

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top