मीटर रीडिंग नहीं होने से थम जाएगी बिजली विभाग की बिलिंग

जिला प्रभारी राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट

गाजीपुर। विद्युत कर्मी आंदोलन पर हैं, कारण है “एन सॉफ्ट कंपनी” जिसके द्वारा प्राइवेट मीटर रीडरों को रख कर मीटर रीडिंग का कार्य जिले में किया जाता है, उसका अनुबंध 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और स्टर्लिंग नाम की दूसरी कंपनी 1 नवंबर से कार्य करने के लिए आ रही है, और उसने पुराने लोगों की छटनी शुरू कर दी है, कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि कंपनी द्वारा पीछे के दो 2 महीने का वेतन भुगतान कर्मचारियों का बाकी है और वह नहीं मिला है, जबकि सीएम महोदय ने तय समय में ही देने की बात की थी, जिसे तत्काल दिलाए जाने की मांग की जा रही है, और दूसरा गंभीर आरोप लगाते हुए विद्युत मजदूर पंचायत के नेता कहते हैं कि जो पुराने कर्मी काम कर रहे हैं, उन्हीं को यह कंपनी काम दे, क्योंकि कंपनी के अधिकारियों द्वारा 25000₹ से 50000 ₹ अवैध रूप से लेकर पुराने की जगह नए कर्मचारियों को रखा जा रहा है और न्यूनतम से भी कम मजदूरी देने की बात की जा रही है, जो अनुचित है, इस का विरोध हो रहा है, हमारी मांग है कि उन पुराने कर्मियों को रखा जाए जो पहले से काम कर रहे हैं और कम से कम सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर को दिया जाए, क्योंकि उससे कम पर कोई भी कर्मचारी नहीं मानेगा और अंत में कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो जनपद के एक भी मीटर की रीडिंग कर्मचारी नहीं करेंगे।

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top