रिपोर्ट:-राजेश मिश्रा
ब्यूरो चीफ (बलिया)
पूर्वांचल प्रेस

(बलिया) सियाराम प्लाजा, कदम चौराहा के पास शिव शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर त्योहारों को देखते हुए विशेष छूट दिया जा रहा है! प्रो. गप्पू चौरसिया विवेक ने बताया कि हमारे यहां सोलर पैनल, इनवर्टर, LCD, फ्रीज, कूलर, AC, RO व अनेकों प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है! त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए हमारे यहां विशेष छोड़ दिया जा रहा है जो इस प्रकार है टीवी की खरीद पर एक प्रेस फ्री, फ्रीज और वाशिंग मशीन की खरीद पर बजाज कार्ड फ्री, 150 Ah की बैटरी और इनवर्टर मात्रा 14900, आरो की खरीद पर 15 परसेंट की छूट साथ ही हमारे यहां 0% फाइनेंस की व्यवस्था है