(बलिया)विश्वकर्मा वंशियों द्वारा किया गया विश्वकर्मा पूजन एवं समारोह का आयोजन

रिर्पोट: राजेश मिश्रा
ब्यूरो चीफ (बलिया)
पूर्वांचल प्रेस

(बलिया) जिले के भृगु मंदिर के प्रांगण में स्थित विश्वकर्मा बाबा के मंदिर में विश्वकर्मा वंशियों द्वारा विश्वकर्मा पूजन एवं समारोह का आयोजन बड़ी धूम-धाम व हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमें संस्कृति कार्यक्रम भी किया गया संस्कृति कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश के भोजपुरी जगत के गायक माननीय शेखर शर्मा जी,नीतू राय जी,राजा दिवाकर शर्मा जी,आशुतोष जी आदि उपस्थित रहे।।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह जी थे लेकिन उन्होंने लखनऊ में आवश्यक कार्य से लखनऊ में रुकने के कारण नही आ पाये किंतु उनके भ्राता माननीय धर्मेंद्र सिंह जी कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर अपने कर्तव्य का पालन कियें।।श्री सिंह जी ने अपने भाषण में सभी विश्वकर्मा वंशियों को धन्यबाद देते हुए कहे कि आप लोगों के लिये मेरा दरवाजा चौबीस घण्टा खुला है अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप लोग निसंकोच हमसे संपर्क व मिल सकते है ।।
इस कार्यक्रम में मुख्य लोगों में एडवोकेट नन्द किशोर शर्मा,विनोद शर्मा ,रमेश शर्मा,सोनू शर्मा,प्रभात शर्मा,सुनील शर्मा,दीपक शर्मा,अभिषेक शर्मा,देवेंद्र ,सुबाष जी,हरेराम ,संतोष शर्मा,सरल जी,ओमप्रकाश शर्मा,अनिल शर्मा,कृष्णा शर्मा,मार्कण्डेय शर्मा, आदि विश्वकर्मा वंशीय मौजूद रहे।।

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top