रिपोर्ट:-राजेश मिश्रा
ब्यूरो चीफ (बलिया)
पूर्वांचल प्रेस

(बलिया) आम आदमी पार्टी बैरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रभारी रजनीश अंचल ने बताया कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी भारत में शिशु बच्चों के आहार पर जैसे कि दूध मूलतः शिशु के लिए अमृत अहार ऐसे शिशु के अहार पर जीएसटी लगाकर के जैसे लगता है की मांनव प्राणी से उनका मोहभंग हो चुका है! यह भारत के लिए दुर्भाग्य पूर्वक माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा जो कदम उठाया गया है निश्चित रूप से मानव प्रवृत्ति को मनाता को और शिशु बच्चों को मारने का मिटाने का भूखे तड़पाने का षड्यंत्र माननीय प्रधानमंत्री जी मत करिए शर्म करिए देश के नागरिकों से प्यार मोहब्बत करिए और कृपा स्वरूप आप जैसे लोगों को देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला है हमारे जैसे तमाम गरीब किसान लाचार लोगों ने आपको आशीर्वाद स्वरुप मतदान करके देश का प्रधानमंत्री बनाया है! आप बच्चों के आहार से जीएसटी को हटाकर देश को एक श्रेष्ठ भारत की तरफ ले जाए!