(बलिया)दलित समाज का समान AIMIM मे: कालिका प्रसाद

रिपोर्ट:-राजेश मिश्रा
ब्यूरो चीफ (बलिया)
पूर्वांचल प्रेस

(बलिया) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक स्वागत समारोह बलिया जनपद में धारा 144 लगने के वजह से बहुत सादगी से मनाई गई प्रदेश संगठन द्वारा मोहम्मद नसीम खान को बलिया जिला संगठन का प्रभारी और कालिका प्रसाद को पूर्वांचल का सचिव बनाया गया
इस अवसर उत्तर प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य व सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने हर समाज हर वर्ग का भरोसा जीता है,लोग तेजी से हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं,और अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं


इस अवसर पर नव मनोनीत पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद ने कहा कि दलित समाज के बेटे को मिले इस सम्मान के लिए मैं ओवैसी साहब का और मजलिस का सदैव आभारी रहूंगा,देश में दलितों के हक की बात और बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के सिद्धांतों की बात बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ही करते हैं
नव मनोनीत जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके जो सम्मान दिया है,मैं उसे पूरा करने में जी जान लगा दूंगा, मेरा प्रयास होगा कि ए आई एम आई एम पार्टी को बलिया जनपद का सबसे मजबूत संगठन बना कर दूँ
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम, पूर्व जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी, पूर्व जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, दुबहर ब्लॉक के पूर्व सचिव जावेद अहमद,नसीम अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top